RETIREMENT
RETIREMENT SHAILENDRA MISHRA
सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग, किशनगंज,,कक्षा दशम 2023/24 दीक्षांत समारोह
विद्या भारती विद्यालय ,सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग , किशनगंज में विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस)के अवसर पर कन्या भारती और किशोर भारती के भैया बहनों के द्वारा झांकी, भाषण प्रतियोगिता,प्रेरक प्रसंग और पथ संचलन आदि का आयोजन किया गया।
*राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज की पूर्व आचार्या(वर्तमान+2 उच्च विद्यालय सिंघिया में कार्यरत) को किया गया सम्मानित
आज सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोतीबाग किशनगंज की बहनों द्वारा एसएसबी 12 वीं बटालियन, किशनगंज के प्रांगण में सैनिकों के बीच रक्षाबंधन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की दो बहनों नैना और पल्लवी मंडल के स्वागत गीत से हुआ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नागेंद्र कुमार तिवारी,प्रभारी श्री संतोष कुमार ठाकुर एवं बहनों के द्वारा रक्षाबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा साथ ही रक्षाबंधन को राष्ट्र रक्षा बंधन का रूप दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एस एस बी ,12 बटालियन,कमाण्डेन्ट श्रीमान बरजीत जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि अब हमारी बहनें रक्षा की गुहार नहीं लगायेंगी अब वह स्वयं देश की रक्षा कर सकेंगी। युद्ध जीतने के लिए आवश्यक है कि हम मारें,मरें नहीं। और इसके लिए आवश्यक है कि जब शांति काल हो तब भी हम इतना पसीना बहायें कि दुश्मन को पसीना आ जाए। प्राचार्य श्री नागेंद्र कुमार तिवारी जी ने रक्षाबंधन के बारे में विभिन्न काल की ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख एवं महत्ता का उल्लेख किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी श्री सन्तोष कुमार ठाकुरजी और फिर जवानों के द्वारा भी सुन्दर देशभक्ति गीत के द्वारा देश के रक्षा के प्रति हम सबों के कर्तव्य को याद दिलाया गया। तत्पश्चात बड़े ही भाव और उत्साह भरे वातावरण में अपने अपने घरों से दूर रह रहे जवानों को रक्षा सूत्र बंधन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर आचार्य नीता सिंह जी, आचार्य कौशिक आनन्द,बहन रिमझिम, नैना, रोहिणी, पल्लवी मंडल, अंजली, पल्लवी साह, नीतू दास, रश्मि रानी, समीक्षा झा, अक्षिता जोनवाल ,अनुपम, रिया सेन, प्रतिभा, बिनीता, जिया रानी साह, अर्पिता, सोनाक्षी बसाक, कोमल, आराध्या,,मनु रानी, अनन्या,पलक, स्वस्तिका, मोहिता अग्रवाल, कोयल, कोमल, वैष्णवी, ब्यूटी आदि बहनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
महामहिम राज्यपाल बिहार श्री मान राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन आज सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में हुआ। महामहिम द्वारा बच्चों संग संवाद कार्यक्रम 35मिनट तक चला। भैया बहनो ने अपेक्षित प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने भैया बहनो को पढ़े बिहार बढे बिहार का सन्देश दिया। बच्चे कैसे अधिकाधिक पुस्तकों को पढ़ने की आदत स्वयं में डालेंगे इसके लिए सबको प्रेरित करने का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किये। सभी भैया बहन उनसे वार्ता कर आत्म विभोर हो गए। सबने उनके सन्देश पर शत प्रतिशत खरा उतरने का सकल्प लिया। हम सभी आचार्य, प्राचार्य व प्रबंधन समिति के बंधु भगिनी भी पढ़े बिहार बढे बिहार का अक्षरश:पालन करेंगे ऐसा संकल्प लिया। इस अवसर पर लोकशिक्षा समिति के मा प्रदेश सचिव श्री मान रामलाल सिंह द्वारा महामहिम एवं उनकी धर्मपत्नी अनघ आलेंकर को अंगवस्त्र श्रीफल एवं गीता से सम्मानित किया गया। कार्यकर्त्ता परिवारभाव का अनूठा चित्रण जागरण दूसरा नहीं हो सकता। महामहिम द्वारा एक आंवला का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का उत्तम सन्देश दिया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति से मा उपाध्यक्ष द्वय श्री शिशिर दास श्री नंदकिशोर पोद्दार , सह सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री नाथून प्रसाद सदस्य श्री हरिश्चन्द्र मिश्र,,सुशांत गोप, डॉ कुमारी गुड्डी, डॉ कुमारी मीना, अरविन्द मण्डल जी( सपत्निक )एवं पूर्व छात्र श्री सुनील तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कृष्ण की तरह प्रबंधन समिति के मा अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल भूमि सुधार व राजस्व मंत्री बिहार सरकार, मा अध्यक्ष बिहार भाजपा ने अपने ब्यस्ततम राजकीय कार्यक्रमों के बावजूद महती भूमिका निभाने का सर्वोत्तम कार्य किया। आप सभी महानुभावों को आभार। सादर नमस्कार।सभी आचार्य बंधु भगिनी, कर्मचारीगण को बहुत बहुत धन्यवाद।
प्रांतीय एथलेटिक्स (खेलकूद )सद्दातपुर,मुजफ्फरपुर में ऑल ओवरचैम्पियनसिप में दुसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग, किशनगंज का रहा। लगातार वर्षा के बावजूद भैया/बहनों ने हिम्मत नहीं हारा। प्रतिस्पर्धा का दौर मौसम विपरीत होने के कारण बहुत कठिन बन गया था। आज ध्यातव्य हो कि यह प्रतियोगिता 27/09/2024 से 30/09/2024 तक थी। आज वंदना सभा में सभी भैया बहनो को प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी, उप प्राचार्य श्री संतोष ठाकुर, संस्कृताचार्य श्री पिंटू मण्डल जी, खेलप्रशिक्षक आचार्य श्री सुनील पाण्डेय जी, श्री रामबालक जी, श्री मति नीता सिंह ने उन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
लोकशिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित प्रांतीय विज्ञान, गणित,कंप्यूटर प्रश्नमंच, प्रदर्श, प्रयोग, पत्रवाचन प्रतियोगिता नरकटियागंज पश्चिम चम्पारण में सरस्वती विद्यामंदिर मोतीबाग किशनगंज की कक्षा दशम किशोर वर्ग की बहन प्रज्ञा प्रेयसी (जो शहरके खगड़ा निवासी श्री दीपक श्रीवास्तव जी की पुत्री है) ने दूसरी बार द्वितीय स्थान लाकर विद्यालय का व किशनगंज का नाम रौशन की है। वहीं कक्षा अष्टम की बहन पलक कुमारी ने बालवर्ग कंप्यूटर प्रदर्श में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय एवं किशनगंज का नाम रौशन किया है। ध्यातव्य हो की पलक कुमारी स्थानीय प्राचार्य की पुत्री है। विद्यालय परिवार की ओर से दोनों बहनों एवं उनके मार्गदर्शक आचार्य श्री कुमार अभिषेक आचार्य जी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनायें।विद्यालय के वंदना सभा में विजेता बहनों को पुरस्कृत किया गया तथा उनके प्रशिक्षक आचार्य जी को भी सम्मानित किया गया। प्रांतीय एथलेटिक्स में अपना विद्यालय ऑल ओवर चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अतः आज उनके प्रशिक्षक आचार्य श्री सुनील पाण्डेय जी को सम्मानित किया गया। अपने विद्यालय के दो आचार्य जी दीदी जी श्री संतोष कुमार ठाकुर जी एवं श्रीमती अंजु महतो जी को पाटलिपुत्र सहोदया द्वारा सम्मानित किया गया।
किशनगंज : जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश ।विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वंदना सभा में दीप प्रज्ज्वलन किया तथा एक रुद्राक्ष, एक आम तथा एक दालचीनी का पौधा छात्र छात्राओं संग लगाया। उन्होंने कहा कि अभी तक विद्यालय परिसर में 319 पौधे दो वर्षों में भैया बहन एवं आचार्य परिवार ने अपने जन्मदिन पर लगाए हैं। उन्होंने सभी से जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मानने की अपील की ।
गणतंत्र दिवस समारोह 26जनवरी 2025 सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग, किशनगंज।
आज दिनांक 12.01.25 रविवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर ,मोतीबाग, किशनगंज के भव्य-भवन में अहिल्याबाई होल्कर के 300 वीं जयंती वर्ष एवं युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय के स्वावलंबी पूर्व छात्र-छात्राओं का एक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता सत्र-2017 की बहन पूजा भारती (अभियंता) ने किया। कार्यक्रम शुभोद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर सन्- 2005 से 2017 तक के स्वावलम्बी भैया बहनों का आगमन हुआ था । बैंक,आयकर,सेना, शिक्षा, चिकित्सा, विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले भैया बहनों का संगम पाकर विद्यालय परिवार फूले नहीं समा रहा था।
किशनगंज जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा प्रदर्शन में भाग लिए अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज के घोष दल के भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया।परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर के दो भैया लोगों को प्राप्त हुआ।
स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम संपन्न आज सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग,किशनगंज के कक्षा अरुण से दशम तक के भैया बहनों का माता गुजरी मेमोरियल कॉलेज, किशनगंज (MGM, Medical College) के चिकित्सकों की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसमें करीब 16 डॉक्टर और 8 अन्य स्टाफ लगातार बच्चों के मेडिकल कार्ड बनवाने ,उनकी विभिन्न समस्याओं को सुनकर, जांच कर उसके योग्य दवाओं को उपलब्ध करने के कार्य में अनवरत पूर्ण मनोयोग से लगे रहे. मुख्य रूप से कान, आंखों, दांत, त्वचा और पेट संबंधी समस्याएं ज्यादा सामने आयीं. डाक्टरों के द्वारा भैया बहनों को भोजन संबंधी बातों को समझाया गया और हमेशा फास्ट फूड और जंक फूड से दूर रहने की बात बतायी गयी जिससे भैया बहनों पर काफी प्रभाव पड़ा.समय समय पर इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना भैया बहनो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने की तरफ मह्त्वपूर्ण कदम है. आए हुए चिकित्सकों के दल में डॉक्टर प्रमोद प्रसाद, डॉक्टर खलील, डॉक्टर रीमा, डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर आयुष, डॉक्टर अंजान माजी, डॉक्टर सुशांत, डॉक्टर गगन,डॉक्टर जया भारती, हर्षित, आदि थे. पूरे विद्यालय परिवार की ओर से इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु MGM प्रबंधन और डॉक्टर्स की पूरी टीम को कोटि कोटि धन्यवाद .इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय के सभी आचार्य और कर्मचारियों की भी महती भूमिका रही.
आज के विद्यार्थी सफलता, प्रतिस्पर्धा और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को उनके वास्तविक अर्थों और मूल्यों के रूप में न समझकर मात्र यांत्रिक दृष्टिकोण से ग्रहण कर रहे हैं। इसका परिणाम अत्यंत नकारात्मक रूप में उनकी मानसिक स्थिति पर पड़ रहा है। वे निरंतर तनाव, चिंता और अवसाद जैसे मानसिक विकारों के शिकार हो रहे हैं, जो अंततः आत्महत्या जैसे त्रासदी और हृदयविदारक कृत्यों को जन्म दे रहा है। यह प्रवृत्ति न केवल छात्रों के व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि समाज और शिक्षा प्रणाली के समग्र स्वरूप को भी चुनौती दे रही है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि हम शिक्षा को केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम न बनाकर, उसमें नैतिकता, भावनात्मक संतुलन और जीवन के गहरे मूल्यों को सम्मिलित करें, ताकि विद्यार्थी स्वस्थ मानसिकता और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने जीवन का निर्माण कर सकें। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग , किशनगंज में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग (अभिभावक गोष्ठी )में प्राचार्य नागेंन्द्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को समझने और उनके तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण संवाद और समाधान पर अपना विचार प्रस्तुत किये । आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को आत्महत्या जैसी समस्याओं की जड़ को पहचानने और इसके लिए प्रभावी समाधान ढूंढने की अत्यंत आवश्यकता है। अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि अन्य दक्षता के साथ- साथ विद्यार्थियों में ऑप्शन तलाशने और उसके सही चयन की दक्षताओं को भी बढ़ाना चाहिए ताकि जीवन सरेंडर के विचार पर भी उनके पास ऑप्शंस के साथ जीवन आगे बढ़ाने की कला हो। तो आइए हम अपने आस-पास मानसिक अवसाद से ग्रसित बच्चों को पहचाने और उनकी मदद करें ताकि हर बच्चा चुनौतियों का सामना करते हुए आत्मविश्वास से भरपूर जीवन जी सके। यह गोष्ठी निश्चित रूप से हमारे समाज को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक दिशा देंगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री नाथून प्रसाद जी एवं वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव श्री गौतम पोद्दार जी ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।