TEST kishanganj svm INDEPENDENCE DAY SPORTS DAY INDEPENDENCE DAY SCHOO. INDEPENDENCE DAY INDEPENDENCE DAY SCHOOL. SCHOOL. SCHOOL. computer lab science lab vehicla class SPORTS DAY RETIREMENT SHAILENDRA MISHRA RETIREMENT SHAILENDRA MISHRA 15 aUJUST TREE PLANTATION BANNER 2 आज सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज के मा. अध्यक्ष, विधान पार्षद एवं एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. दिलीप जायसवाल जी को भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री बिहार सरकार का दायित्व मिलने पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से अभिनन्दन स्वागत व सम्मान किया गया। मा.अध्यक्ष ज CLASS 12 RESULT VANDANA SABHA STUDENT ALUMUNI आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग, किशनगंज के भव्य सभागार में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार की वार्षिक पत्रिका अरुणोदय का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त अ VANDANA SABHA VANDANA SABHA ARUNODAY PATRIKA TEACHERS TEAM ADMISSION TEST HAMARA PURV CHATRA HAMARA PURV CHATRA HAMARA PURV CHATRA कक्षा द्वादश के भैया /बहन विज्ञान प्रयोगशाला का लाभ उठाते हुए कक्षा द्वादश के भैया /बहन विज्ञान पुस्तकालय का लाभ उठाते हुए रविवार 05 जनवरी को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज के अष्टम एवं नवम कक्षा के भैया/बहन एवं कक्षाचार्य बंधु/भगिनी बंगाल सफारी एवं साइंस सिटी सिलीगुड़ी का भ्रमण करते हुए। आज कक्षा द्वादश के भैया /बहनों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर संपन्न हुई आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिशुमंदिर खंड के शिशु भारती सभा में वस्ता वेश प्रतियोगिता एवं गणित मेला में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को क्षेत्रीय संगठन मंत्रीविश्व हिन्दू परिषद श्री आनंद भाई जी, एवं अररिया A D M श्री कुमार प्रवीण जी द्वार MATH QUIZ MATH2 प्राथमिक खंड में भैया /बहन वंदना करते हुए आज लोकशिक्षा समिति बिहार की निरीक्षण टीम के द्वारा विद्यालय का समग्र मूल्यांकन किया गया। ड़ॉ. ज्वाला प्रसाद जी निदेशक गाँधी दर्शन समिति नई दिल्ली पूर्व छात्र विद्या भारती के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज के 24 छात्रों और 03 अध्यापकों को गांधी दर्शन का भ्रमण कराया गया । आज सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज में कानकी,उत्तरी दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल )निवासी श्री अभिषेक गुप्ता जी (जो पुर्तगाल में कम्प्यूटर इंजिनियर हैं)के द्वारा आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस विषय पर दशम कक्षा के भैया/बहनों का मार्गदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम सबके लिए बहुत ही आकर्षक एवं प्रभावी रहा। अभिषेक अखिल भारतीय खो-खो प्रतियोगिता में बिहार क्षेत्र से सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज की टीम ने दूसरा स्थान(उप विजेता )प्राप्त कर लहराया परचम। --------- --------- ------- ----------- ---- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वधान में हरियाणा प्रांत के गोहाना में आयोजित 35 वां अखिल भारती किशनगंज : जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश ।विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वंदना सभा में दीप प्रज्ज्वलन किया तथा एक रुद्राक्ष, एक आम तथा एक दालचीनी का पौधा छात्र छात्राओं संग लगाया। उन्होंने कहा कि अभी तक विद्यालय परिसर में
Thought of the day
" “Don’t let yesterday take up too much of today.”"
~ Will Rogers